19-May-2024 10:50 PM
1931
पटना, 19 मई (संवाददाता) बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में दो संसदीय क्षेत्र मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और हाजीपुर (सु) और सारण में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पहली बार सांसद बनने के लिये जोर-आजमाईश कर रहे हैं।
बिहार लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को हाजीपुर (सु) मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सारण और मधुबनी में होने जा रहा है। वर्ष 2019 में इन सभी सीटों पर राजग के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। हाजीपुर (सु) सीट से राजग में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस, मुजफ्फरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय निषाद, सीतामढ़ी से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, सारण से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मधुबनी से पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार यादव सांसद बने। राजग ने इस बार के चुनाव में हाजीपुर (सु), मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी संसदीय सीट से अपने वर्तमान सांसदों को बेटिकट कर दिया जबकि सारण और मधुबनी में अपने वर्तमान सांसदों को ही सियासी रणभूमि में उतारा है।...////...