हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं विचारे: शिंदे
20-May-2024 04:20 PM 3941
मुंबई, 20 मई (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा उम्मीदवार राजन विचारे के फर्जी मतदान की संभावना के आरोपों का जोरदार खंडन किया और कहा कि श्री विचारे को हार का डर सता रहा है, इसलिए वे बहाने बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने श्री विचारे द्वारा लगाए गये फर्जी मतदान के आरोपों के जवाब में कहा, 'उन्हें हार का डर लग रहा है,' श्री विचारे ने राज्य में लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन गड़बड़ी की आशंका जताई थी और कहा था कि फर्जी वोट डालने के लिए तीन स्थानों पर 1,500 बाहरी लोगों को लाया गया था।' श्री शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “नौपाड़ा इलाके में एक ईवीएम मशीन एक घंटे के लिए बंद थी। मैंने कलेक्टर को फोन किया है और उन्हें इस मशीन को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। हमें फर्जी मतदाता लाने की क्या जरूरत है?” श्री विचारे ने पहले आरोप लगाया था कि उनके प्रतिद्वंद्वी शिंदे सेना के नरेश मस्के बाहर से लगभग 1,500 लोगों को ठाणे लाए हैं और उन्हें डर है कि फर्जी मतदान कराया जायेगा। उन्होंने दावा किया थ्का कुछ लोगों को बाहर से कोपरी, पचपक्खड़ी और वागले एस्टेट में लाया गया है जो ठाणे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। श्री विचारे ने कहा, “मुझे सुबह नौ बजे के आसपास सूचना मिली कि दोपहर बाद ठाणे के कई हिस्सों में फर्जी मतदान होगा। इसलिये, मैं निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों से सुबह जल्दी जितना संभव हो सके मतदान करने की अपील करता हूं।” उनके दावों को खारिज करते हुए श्री शिंदे ने कहा, “हमने ठाणे में कड़ी मेहनत की है, ठाणे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे का गढ़ है। मैंने इस जगह के लिए इतने सालों तक काम किया है और यहां रहने वाले लोग हमसे बहुत प्यार करते हैं। ऐसा क्यों होगा? हमें फर्जी मतदाताओं की जरूरत है?” मुख्यमंत्री ने कहा, “ठाणे में मतदाताओं की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है, श्री विचारे को अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिये वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की। श्री शिंदे ने कहा, “महाराष्ट्र में आज पांचवें और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं। हमारा एक वोट इतिहास बनाने जा रहा है, यह देश बनाने जा रहा है। इसलिए सभी लोग देश के नागरिकों को वोट देना चाहिए और श्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^