पहली बार नीरज पांडेय के साथ मिलने के समय नर्वस हो गये थे करण टैकर
24-Jun-2025 06:08 PM 7429
नयी दिल्ली, 24 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर ने कहा है कि वह पहली बार फिल्मकार नीरज पांडेय के साथ मिलने के समय नर्वस हो गये थे।करण टैकर ने वर्ष 2020 में प्रदर्शित फिल्मकार नीरज पांडे की वेबसीरीज स्पेशल ऑप्स में काम किया। इस सीरीज में करण ने खुफिया अधिकारी फारूक अली का किरदार निभाया था, जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया। करण टैकर अब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आयेंगे। करण टैकर इस शो में दोबारा फ़ारूक़ अली की दमदार भूमिका में लौटे हैं और इस बार वो सिर्फ रॉ एजेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल योद्धा बनकर सामने आ रहे हैं। ओटीटी पर करण का ग्रैंड डेब्यू 'स्पेशल ऑप्स ' से ही हुआ था और ‘फ़ारूक़ अली’ का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना।करण टैकर ने हाल ही में स्पेशल ऑप्स सीरीज में काम करने के बारे में संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के साथ विशेष बातचीत में कहा कि मैं जब पहली बार नीरज सर को मिलने गया था। मैं उनके ऑफिस में बैठा था। नीरज सर उस समय ऑफिस में नही आये थे। मेरी शरीर के हर हिस्से से पसीने निकल रहे थे।मेरी जिंदगी और मेरे करियर के लिए वह महत्वपूर्ण पल था। मैं चाहता था कि मुझे किसी तरह से काम मिल जाए। मैं काफी उत्साहित था। मैं नीरज सर के साथ बहुत समय से काम करना चाह रहा था। मैंने इससे पूर्व उन्हें छठ-साल पहले भी एक बार मैसेज किया था कि मैं उनसे मिलना चाहता हूं।‘स्पेशल ऑप्स ’में काम करना ज़िंदगी का सबसे धमाकेदार अनुभव रहा है।मेरे लिए नीरज सर के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है।करण टैकर ने स्पेशल ऑप्स शो में के के मेनन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह मेरे लिये बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। बतौर अभिनेता यह मेरी खुशनसीबी है कि अपने करियर में मुझे केके मेनन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिला। के के मेनन काफी हद तक शो का भार अपने कंधे पर ले लेते हैं। के के मेनन और नीरज पांडेय के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव रहा है।उन्होंने बताया कि स्पेशल ऑप्स के नये सीजन में जो मुद्दा दिखाया गया है वह आज का है। जो वक्त भी दिखाया गया है वो आज का है। जो कहानी दिखायी गयी है वह आज की है।शो में बहुत ज्यादा एक्शन है, बहुत ज्यादा थ्रिल है। अब यह शो बहुत लार्ज बन गया है।करण टैकर ने बताया कि खुफिया अधिकारी फारूक अली का किरदार निभाने के लिये उन्होंने किसी से प्रेरणा नहीं ली। उन्होंने कहा मैं जितनी चीजें देखता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि उन चीजों से मैं प्रेरणा बिल्कुल ना लूं।चाहे वह अच्छी हो या बुरी हो, जैसी भी हो। मैं चाहता हूं मेरा काम सब से थोड़ा सा अलग लगे ,मैं अपनी एक परछाई लाऊं और वैसे भी यदि किसी ने जो कुछ किया हो ,यदि आप उससे प्रेरित होकर काम करेंगे तो वो एक नकल सी हो जाएगी। तो मैं उससे थोड़ा सा अलग करने की कोशिश करता हूं। जहां तक मेरी बात है कि मेरे लिए प्रेरणा हमेशा रिटेन मटेरियल रहता है। कहीं ना कहीं जो रिटर्न मटेरियल आपको एक बहुत इमोशनल गाइडेंस देता है कि किस तरीके से आपका मन चलता है और हम अभिनेता भी बड़े फनी है कि हम जब पढ़ने लगते हैं, हमारे माइंड में उस किरदार की छवि बन जाती है। करण टैकर ने बताया, स्पेशल ऑप्स' के पहले सीज़न से फ़ारूक अली के रूप में मुझे जो प्यार मिला है,वह अविश्वसनीय है। मैं दुनिया को दूसरा सीज़न दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह शो जिस दिन से शुरू हुआ है, दर्शकों से बहुत प्यार मिला है और मैं इस पल को उनके साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। यह सीजन मेरा नहीं बल्कि उनका है। मुझे वास्तव में दर्शकों को उस प्यार के लिए श्रेय देना होगा जो उन्होंने 'स्पेशल ऑप्स' पर बरसाया है।। इस बार की कहानी में एक्शन, ड्रामा और इमोशन,सब कुछ कई गुना बढ़ गया है। स्पेशल ऑप्स का यूनिवर्स अब और भी विशाल हो गया है। उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस शो के नये सीजन को भी पसंद करेंगे।फ्राइडे स्टोरीटेलर्स निर्मित और नीरज पांडेय रचित स्पेशल ऑप्स 2, में के के मेनन, विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं। यह सीरीज 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^