करुणा पांडे के साथ दोस्ती 'चाय या कॉफी' बहस से शुरू हुई : गौरव चोपड़ा
24-Jun-2025 06:11 PM 7289
मुंबई, 24 जून (संवाददाता) अभिनेता गौरव चोपड़ा ने बताया है कि अभिनेत्री करुणा पांडे के साथ उनकी दोस्ती 'चाय या कॉफी' बहस से शुरू हुई थी।सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल ’ अपनी दिल को छू लेने वाली और जमीनी कहानी के चलते हर पीढ़ी के दर्शकों के साथ गहरा जुड़ाव बना रहा है। लोकप्रिय अभिनेता गौरव चोपड़ा की छोटे पर्दे पर शानदार वापसी ने शो की कहानी में एक नई परत जोड़ दी है, जहां वे प्रोफेसर राजवीर शास्त्री की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी एंट्री के साथ कहानी में नया मोड़ आएगा, क्योंकि पुष्पा अब प्रोफेसर शास्त्री के कॉलेज में कानून पढ़ने के लिए दाख़िला लेती नजर आएंगी। लेकिन पर्दे के पीछे इन दोनों कलाकारों के बीच की बॉन्डिंग उतनी ही दिलचस्प है जितनी कि पर्दे पर उनका टकराव।करुणा पांडे के साथ अपने रचनात्मक और व्यक्तिगत संबंध पर गौरव चोपड़ा ने कहा, “किसी ऐसे शो का हिस्सा बनना जो तीन साल से सफलतापूर्वक चल रहा हो, अपने आप में एक चुनौती है। सेट की लय तय होती है, दर्शकों का जुड़ाव बन चुका होता है, और फिर आप आते हैं कहानी में हलचल पैदा करने। राजवीर एक जटिल, गहरे और जख्मी किरदार हैं। लेकिन दर्शक उसे पुष्पा की नज़र से देखते हैं। सेट पर आने से पहले ही करुणा जी ने टीम के ज़रिए मेरे लिए शुभकामनाएं भेजीं। और यकीन मानिए, हमारी बॉन्डिंग की शुरुआत एक ‘चाय बनाम कॉफी’ बहस से हुई! करुणा जी चाय की जबरदस्त दीवानी हैं और मैं ब्लैक कॉफी का दीवाना। जो मजाक से शुरू हुआ, वो बहस इतनी मजेदार हो गई कि पूरा क्रू दो गुटों में बँट गया! ऐसे ही लम्हे हमें सहज और करीब बनाते हैं, और यही कैमरे पर हमारी केमिस्ट्री में भी झलकता है।”वहीं गौरव चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए करुणा पांडे ने कहा, “ पहले ही फोन कॉल से हमारे बीच एक अप्रत्याशित सहजता थी, एक गर्मजोशी जो शूटिंग के दौरान भी बनी रही। हम दोनों की शख्सियतें बिल्कुल अलग हैं, लेकिन अपने अभिनय को लेकर हमारी सोच और समर्पण में एक अनोखा तालमेल है। गौरव बेहद संजीदा, सहज और अपने प्रदर्शन में बहुत विचारशील हैं। मुझे सबसे ज़्यादा जो चीज पसंद आती है, वो है हमारे बीच गंभीरता और हंसी का संतुलन। राजवीर जितना जटिल और गम्भीर किरदार है, उतना ही हम दोनों टेक्स के बीच जोर-जोर से हंसते हैं या एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं। हमारे लंच ब्रेक मस्ती और खाने से भरे होते हैं । जैसे अभिनय से मस्ती पर तुरंत स्विच कर जाते हों! हमारे बीच एक सहजता है, एक लय है, और सबसे बड़ी बात अभिनय के प्रति एक साझा जुनून है, जो दर्शकों को भी महसूस होता है।”‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^