पैनिक बटन बसों में नहीं, उस शीश महल में लगाना चाहिये था, जहां एक महिला से बदसलूकी हुयी: नड्डा
30-Jan-2025 09:36 PM 11761
नयी दिल्ली 30 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को महिला सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि ‘आप’ की सरकार ने बसों में महिलाओं के लिये पैनिक बटन लगवाने का दावा किया, लेकिन पैनिक बटन बसों में नहीं, बल्कि उस शीशमहल में लगाने की जरूरत थी, जहां पर एक महिला का अपमान और उसके साथ बदसलूकी हुई। श्री नड्डा ने कहा, “ आप’ की सरकार ने बसों में महिलाओं के लिये पैनिक बटन लगवाने का दावा किया, लेकिन यह 500 करोड़ रुपये का एक घोटाला निकला। क्या आपने किसी बस में पैनिक बटन देखा है?” उन्होंने कहा कि पैनिक बटन बसों में नहीं, बल्कि एक पैनिक बटन उस शीशमहल में लगाने की जरूरत थी, जहां पर एक महिला का अपमान और उसके साथ बदसलूकी हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^