12-Apr-2025 08:16 PM
8712
हैदराबाद 12 अप्रैल (संवाददाता) पंजाब किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 27वें मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद अय्यर ने कहा किपिछले कुछ मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की है, हम अच्छे स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। हम कुछ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है इशान मलिंगा को कामिंडू मेंडिस की जगह टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
सनराइजर्स हैदराबाद एकादश: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंग्स, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स एकादश: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और लॉकी फर्ग्युसन।...////...