11-Nov-2022 07:04 PM
5859
अम्मान (जॉर्डन), 11 नवंबर (संवाददाता) भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने शुक्रवार को एएसबीसी एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की किटो मै को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन ने महिलाओं के 63 किग्रा फाइनल में किटो को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराया। परवीन राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा नहीं बन पाईं थीं लेकिन यहां उन्होंने चौथी सीड किटो को एकतरफा मात देकर सोने का तमगा हासिल किया।
दोनों मुक्केबाजों ने बाउट की आक्रामक शुरुआत की। पहला राउंड हारने के बाद जापानी मुक्केबाज ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन उनके पास परवीन के अपर-कट का कोई जवाब नहीं था।
दूसरी ओर, मीनाक्षी ने अपनी पहली एशियाई चैंपियनशिप का समापन रजत पदक के साथ किया। महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में मिनाक्षी का सामना जापान की किनोशिता रिन्का से था, जहां जापानी मुक्केबाज ने 4-1 से विजय हासिल की।
मीनाक्षी पहले दौर में सुस्त नजर आईं, जबकि किनोशिता ने स्फूर्ति के साथ मुक्के बरसाए। भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे दौर के आखिरी क्षणों में अच्छी वापसी की लेकिन इससे वह पांच में से सिर्फ एक जज का निर्णय अपने पक्ष में कर सकीं।...////...