04-Sep-2022 05:44 PM
8576
रामपुर 4 सितम्बर, (संवाददाता) समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके विधायक आजम खान का नाम लिए बगैर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि परियोजनाओं के जरिए शोषण करने वालों की आज दुर्गति हो रही है।
फिजिकल ग्राउंड में 72 करोड़ रुपये की लागत से 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि जिन लोगों के एजेंडे में विकास और लोक कल्याण नहीं है उन्होंने रामपुर का दोहन और शोषण किया। एक समय था जब विकास की परियोजनाएं गांव, गरीब, महिला, किसान, नौजवान और समाज की विभिन्न तबके को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि व्यक्ति केंद्रित बनाई जाती थीं, जो शोषण का जरिया बनती थी। अंततः आज ऐसा करने वालों की दुर्गति हो गई है।...////...