25-Mar-2022 10:38 PM
8651
भोपाल, 25 मार्च (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात बदतर होते जा रहे हैं और वहां पर पुलिस भी सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के इशारे के बगैर कार्य नहीं करती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रभारी श्री विजयवर्गीय ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि वहां पर पुलिस और राजनीतिज्ञों का एक गठबंधन कार्य कर रहा है। वहां पर जब तक टीएमसी के नेता का फोन नहीं आ जाता, पुलिस प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करती है। यही नहीं, वहां की पुलिस राजनीतिज्ञों के इशारे पर विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ असत्य प्रकरण दर्ज करती है और उन्हें (श्री विजयवर्गीय को) तक नहीं छोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के नागरिक बेहद खराब हालातों में जीवन बसर कर रहे हैं।
श्री विजयवर्गीय ने हालाकि उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी स्थितियां बदलेंगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां पर राज्यपाल के साथ भी जो व्यवहार किया गया है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।
मध्यप्रदेश के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहतर कार्य कर रहे हैं और राज्य में 2023 का विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की शराबबंदी संबंधी मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा किया जा सकता है, लेकिन इसके पहले उन राज्यों की स्थिति के बारे में भी अध्ययन होना चाहिए, जहां पूर्ण शराबबंदी है।
श्री विजयवर्गीय के भविष्य में चुनाव लड़ने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देती है, उसे वह पूरा करते हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा ही किया है।...////...