27-Feb-2022 12:44 PM
7286
कोलकाता, 27 फरवरी (AGENCY) पश्चिम बंगाल में 20 जिलों की 108 नगर निकायों के लिए रविवार को मतदान जारी है तथा पहले दो घंटे में लगभग 16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई है, जो काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ छिटपुट घटनाओं की भी रिपोर्टें मिली है।
प्रदेश चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार सुबह नौ बजे तक करीब 15.56 फीसदी मतदान हुए ।
निकाय चुनावों के लिए लगभग 2276 मतदान केंद्रों पर 44,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां लगभग 2,171 वार्डों में 95 लाख से अधिक मतदाता 108 नगर निकायों में वार्ड प्रतिनिधियों और महापौरों का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं, अधिकतर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं।
मतदान के लिए 10 विशेष वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं 108 सामान्य पर्यवेक्षकों सहित लगभग 135 पर्यवेक्षक सभी बूथों पर सीसीटीवी के साथ ड्यूटी पर हैं, जहां लगभग 8160 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल भाजपा, माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा और कांग्रेस प्रमुख दावेदार हैं।
दूसरी तरफ 103 वार्डों में मतदान नहीं हो रहा है, जिनमें से प्रत्येक में केवल एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया और उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित किया गया।
मतगणना दो मार्च को होगी।...////...