पश्चिम प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को यात्रा पर करीब से नजर रख रहा है -पेसकोव
07-Jul-2024 11:54 PM 4659
नई दिल्ली/मॉस्को, 7 जुलाई (संवाददाता) क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि पश्चिम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8-9 जुलाई को होने वाली रूस यात्रा पर करीब से और ईर्ष्या से नजर रख रहा है। समाचार एजेन्सी तास के अनुसार श्री पेसकोव ने ‘वीजीटीआरके’ के साथ एक साक्षात्कार में, कहा “वे ईर्ष्यालु हैं - इसका मतलब है कि वे इस पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उनकी करीबी निगरानी का मतलब है कि वे इसे बहुत महत्व देते हैं। और वे गलत नहीं हैं, इसे बहुत महत्व देने के लिए कुछ है।” श्री पेसकोव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन “संबंधों की अत्यधिक भरोसेमंद प्रकृति को देखते हुए” एजेंडे में सभी मुद्दों को संबोधित करेंगे। क्रेमलिन के आधिकारिक प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया “एकीकरण प्रक्रियाओं में हमारी संयुक्त भागीदारी है, इसलिए क्षेत्रीय मामले, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक सुरक्षा मुद्दे हमेशा एजेंडे में रहते हैं। इसके अलावा, निश्चित रूप से, हमारा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग भी हमेशा चर्चा किए जाने वाले मुख्य मुद्दों में से एक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^