पश्चिमी उप्र में टिकट वितरण पर दो दिन में भ्रम दूर कर लेंगे: अखिलेश
28-Jan-2022 11:06 PM 5823
मुजफ्फरनगर, 28 जनवरी (AGENCY) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन चुनिंदा सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ टिकट वितरण को लेकर मामूली भ्रम की जो स्थिति है उसे दो दिन में दूर कर लिया जायेगा। अखिलेश ने शुक्रवार को रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक दो सीटों पर थोड़ा बहुत संशय है, उसे दोनों दलों के नेता कल तक दूर कर लेंगे। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के सवाल पर कहा कि सपा सरकार में किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अखिलेश ने कहा कि किसानों के किसी भी प्रकार के बकाये के भुगतान के लिये अगर फार्मर्स कॉरपस फंड बनाना पड़ेगा, तो उसे भी बनायेंगे। उन्होंने सपा रालोद सरकार की भावी योजनाओं के बारे में कहा, “300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए इंतजाम किये जायेंगे। गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए ‘फार्मर कॉरपस फंड’ और ‘फॉर्म रिवाल्विंग फंड’ बनाएंगे।” अखिलेश ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिये सपा सरकार में शुरु की गयी 100 नंबर गाड़ियाें और एंबुलेंस की संख्या भी दोबारा सरकार बनने पर बढ़ाई जायेगी। इस मौके पर उन्होंने सस्ते और मुफ्त राशन वितरण में मिल रहे रिफाइंड तेल को सेहत के लिये नुकसानदायक बताते हुये लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा का रिफाइंड तेल न खायें। अखिलेश ने मोदी सरकार द्वारा तीन किसान कानून वापस लेने के फैसले का जिक्र करते हुए किसानों को आगाह किया कि किसानों ने सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया। भाजपा आज भी नहीं बता पा रही है कि सरकार ने ये कानून क्यों लागू किये और बाद में क्यों वापस ले लिये। उन्होंने कहा, “वजह ये है कि सरकार ने ये कानून वोट की खातिर वापस ले लिये। मैं किसानों को आगाह करता हूं कि किसान इनसे सावधान रहें।” अखिलेश ने भाजपा पर नकारात्मक सोच के साथ सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए भरोसा जताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र नकारात्मक सोच को नकारने का काम करेगा। उन्होंने कहा, “हमें भरोसा है कि भाजपा का सफाया होगा।” पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा पलायन को चुनावी मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस बार चुनाव के बाद भाजपा का ही राजनीतिक पलायन होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही पलायन कर उन्हें घर वापस भेज दिया। इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह के जनसंपर्क अभियान से जुड़े एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कटाक्ष किया कि भाजपा के लोग कोरोना फैलाने के लिये पर्चे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग को ऐसे लोगों पर रोक लगानी चाहिये जो ये भूल गये है कि कोरोना कैसे फैलता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^