29-Apr-2022 11:17 PM
1513
चंडीगढ़, 29 अप्रैल (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला हिंसा की घटना की जांच के आज शाम आदेश दिये।
उन्होंने आज शाम कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिये बुलायी उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिये कि मामले की तत्काल जांच की जाये और घटना के लिये जिम्मेदार दोषी को कतई बख्शा न जाये।
श्री मान ने कहा कि पुलिस महानिदेशक मौजूदा स्थिति पर नजर रखें और उन्हें लगातार अपडेट दें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है और किसी को भी शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। पंजाब देश का सबसे शांत प्रिय राज्य है।
श्री मान ने साफ कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और यदि कोई इसे प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। वैसे तो पंजाब सीमावर्ती राज्य है इसलिये संवेदनशील है और नापाक इरादे वाली ताकतों को उनके इरादे मेें कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य सचिव अनिरूद्ध तिवारी,मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद,डीजीपी वी के भावरा मौजूद
थे।...////...