फैन के प्यार को देख इमोशनल हुयी तमन्ना भाटिया
27-Jun-2023 03:37 PM 3814
मुंबई, 27 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपने एक फैन के प्यार को देखकर इमोशनल हो गयी।तमन्ना भाटिया को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने लिए एक फैन का प्यार देख बेहद इमोशनल हो गईं। जैसे ही तमन्ना एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ आईं। इस दौरान उनकी एक फीमेल फैन ने उन्हें तोहफे और फ्लावर्स दिए। फैन ने तमन्ना के पैर छुए और फिर अपने हाथ पर बना टैटू भी दिखाया। टैटू पर तमन्ना का चेहरा बना था। फैन के दिल में अपने लिए इतनी इज्जत और प्यार देख तमन्ना भाटिया बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपनी इस फीमेल फैन को प्यार से समझाया और गले लगा लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^