मुंबई, 28 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म निर्माता संदीप सिंह की फिल्म में काम करती नजर आयेंगी।कंगना रनौत ने संदीप सिंह के साथ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का एलान किया है। कंगना ने कहा, संदीप और मैं पिछले 13 सालों से अच्छे दोस्त हैं, और काफी समय से एक दूसरे साथ में काम करना चाह रहे थे। अब जाकर हमें एक बेहतरीन विषय और सशक्त‌ किस्म का किरदार मिला है, जिसमें काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। कगना रनौत ने कहा, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। यह फिल्म मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में मेरा किरदार अद्भुत किस्म का होगा।...////...