फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' का ट्रेलर रिलीज
23-Jan-2024 06:56 PM 5603
पटना, 23 जनवरी (संवाददाता) बिहार और झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स के बैनर तले निर्मित और जयराम प्रसाद एवं गोपाल चन्द्र गोप द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' की कहानी ग्रामीण परिवेश से आरंभ होकर शहर तक पहुंचती है। अनाथ बिरजू को हीरा और उसकी पत्नी गौरी पुत्रवत स्नेह देते हैं जो पड़ोसी महिलाओं को रास नहीं आता। उधर उसी गाँव का रवि बिरजू के पीछे पड़ जाता है।आखिरकार बिरजू कैसे स्वयं को, अपने स्वजनों सहित बचाता है, इसी रहस्य का खुलासा 'मेरे साथी मेरे प्यार' में किया गया है। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं लेखक अजय वीरेन्द्र साहा हैं। फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' के मुख्य कलाकार विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चन्द्र गोप, वीरेन चौहान, सीमा गोस्वामी, हेमलता शर्मा, विकाश कुमार बिट्टू, असनीव, सीमा गुप्ता, रेणु, अशोक कुमार, रोशन कुमार, निवास कुमार और आइटम गर्ल गुड़िया यादव हैं। इस फिल्म के सहनिर्माता सपन दास, सुरेश महतो एवं आनंद राय, गीतकार इंदल पंडित, संगीतकार नीतेश निराला, नृत्य निर्देशक अशोक माईती एवं गणेश अक्षत, एक्शन मास्टर नवीन, प्रोडक्शन डिजाइनर रमेश सिन्हा और कैमरामैन कमल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^