पूनियां ने आमेर के विभिन्न गांवों में आमजन से किया संवाद
26-Jun-2022 09:29 PM 3052
जयपुर, 26 जून (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने जयपुर जिले में अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र में गांवों एवं ढाणियों में पहुंचकर आज जनसुनवाई की। डा पूनियां ने 26 से 28 जून तक तीन दिवसीय विधायक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आज आमेर के कूकस में एक चाय की दुकान पर आमजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमेर के नांगल सुसावतान, कूकस, छापराड़ी, खोरामीणा, ढंड, एवं लबाना आदि गावों में पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना और निराकरण भी किया, साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण किया, अन्य जरूरी विकास कार्यों के बारे में विभिन्न गांवों में ग्रामवासियों से चर्चा कर जल्द पूरा कराने को कहा। इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने अपने संबोधन में कहा कि आमेर का विकास आमेर परिवार के सब लोगों के परिश्रम और आशीर्वाद से संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली आदि तमाम क्षेत्रों के विकास में आमेर की नई पहचान बनी है, और इसी संकल्प के साथ आमेर के विकास को आगे बढ़ाते हुये पूरे राजस्थान में आमेर की नई पहचान बन रही है, जिसको हम और आगे बढ़ायेंगे। इस दौरान जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगवान शर्मा तथा स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे। डा पूनियां सोमवार एवं मंगलवार को भी कार्यक्रम के तहत आमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन संवाद करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^