11-Jun-2022 10:44 PM
2547
पूर्णिया, 11 जून (AGENCY) बिहार में पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र में स्कार्पियो के तालाब में गिर जाने से नौ लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के नुनिया गांव से कुछ लोग अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के चनकी ताराबाड़ी गए थे। शुक्रवार की देर रात स्कार्पियो पर सवार लोग लौट रहे थे तभी तीव्र मोड़ के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। स्कार्पियो के पीछे बैठे दो लोग किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकल गये। इस घटना में नौ लोगों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, करण लाल यादव, अमरचंद यादव, कालीचरण यादव, रामकिशन यादव, गुलाबचंद यादव, माणिक लाल और चालक तनवीर आलम के रूप में की गयी है। चालक का शव बाद में बरामद किया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये किशनगंज भेज दिया गया है।...////...