28-May-2023 08:10 PM
8623
जौनपुर , 28 मई (संवाददाता)उत्तर प्रदेश के जल शक्ति विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2024 तक प्रदेश में प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पहुचाया जाएं और शासन स्तर से हर घर नल योजना को मूर्त रूप दिया जाए।
प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ने निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में सिंचाई विभाग, नलकूप सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक की और विकास खण्ड बक्शा के सादनपुर गांव में जलजीवन परियोजना का निरीक्षण किया। बैठक में एक्स ई एन सिंचाई विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में नहरों के द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, किसानों को टेल तक पानी पहुंचा कर सिचाई का लाभ दिया जा रहा है। जनपद में कुल 775.80 किलोमीटर नहरों की लंबाई है। जून से फसल की सिचाई की तैयारी चल रही है। इस पर मंत्री जी ने एक्स ईएन सिचाई को निर्देशित किया कि जनपद की सभी माइनरों का निरीक्षण कर ले और उनपर किसी भी प्रकार का कब्जा है तो हटवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा अवैध पुलिया डालने वालों को नोटिस दें। मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि नहरों पर पुल-पुलिया को सुंदर बनाया जाए समय-समय पर रंगाई पुताई और स्वच्छ किया जाय।...////...