प्रधानमंत्री ने मशरक एवं एकमा स्टेशन के पुनर्निर्माण का किया शिलान्यास
26-Feb-2024 08:39 PM 3258
छपरा, 26 फरवरी (संवाददाता) बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक और एकमा स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। पुनर्निर्माण योजना के तहत एकमा स्टेशन के लिए 7.49 करोड़ रुपए और मशरक स्टेशन के विकास के लिए 12.51 करोड़ रुपए की राशि का आवंटित की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले, उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण जैसे आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^