प्रतीक गांधी के साथ अग्नि में काम करना मजेदार रहा : दिव्येन्दु
11-Dec-2024 04:01 PM 1706
मुंबई, 11 दिसंबर (संवाददाता) अभिनेता दिव्येन्दु का कहना है कि फिल्म अग्नि में प्रतीक गांधी के साथ काम करना उनके लिये मजेदार अनुभव रहा।प्रतीक गांधी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए दिव्येन्दु ने कहा, सब कुछ अग्नि से शुरू हुआ। हमने पहले अग्नि की शूटिंग की और फिर मडगांव एक्सप्रेस पर काम किया। जब प्रतीक और सेट पर मिले, तो तुरंत एक कनेक्शन महसूस हुआ। हम दोनों थिएटर बैकग्राउंड से हैं, तो शुरुआत से ही एक आपसी सम्मान और समझ का अहसास था।" यह आपसी सम्मान और दोस्ती उनकी परफॉर्मेंस में आसानी से दिखी, भले ही फिल्म में उनके किरदारों के बीच टकराव हो।हमारे किरदार ऑन-स्क्रीन टकराते हैं, लेकिन मेरे सामने प्रतीक गांधी जैसे सिक्योर और अच्छे एक्टर का होना बहुत जरूरी था, जिसने सब कुछ बदल दिया। वह एक बेहतरीन इंसान और एक्टर हैं, जिनमें कोई इगो या बैगेज नहीं है। उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था। हमारा बॉन्ड इतना सहज था कि हम दोनों के बीच की दोस्ती ने पूरे प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया था।अग्नि भारत की पहली फिल्म है जो फायरफाइटर्स के जीवन और वीरता को दर्शाती है, और उनकी बहादुरी, सम्मान और बलिदानों को सलाम करती है। यह फिल्म एक ऐसे शहर के बैकड्रॉप पर सेट है, जो रहस्यमय आग की घटनाओं से परेशान है। फिल्म अग्नि अब भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^