सोनी सब पर 16 दिसंबर से प्रसारित होगा ‘तेनाली रामा’
11-Dec-2024 03:50 PM 3685
मुंबई, 11 दिसंबर (संवाददाता) सोनी सब का प्रतिष्ठित शो तेनाली रामा 16 दिसंबर को शानदार वापसी करने के लिए तैयार है। कृष्ण भारद्वाज तेनाली रामा के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, जबकि पंकज बेरी एक बार फिर तथाचार्य के चरित्र को जीवंत करते नजर आएंगे। शो में राजा कृष्णदेवराय के रूप में आदित्य रेड्डी और प्रतिपक्षी गिरगिट राज के रूप में सुमित कौल सहित नए कलाकार भी शामिल हैं। शो में तेनाली के विजयनगर लौटने के साथ एक रोमांचक नए चरण की शुरुआत होगी, क्योंकि राज्य से बाहर कर दिए जाने के बाद क्षेत्र वह एक संभावित खतरे का सामना करता है। सोनी सब के बिजनेस हेड अजय भालवणकर ने कहा,हमें सोनी सब पर तेनाली रामा लाकर बेहद खुशी हो रही है, यह एक ऐसा शो है जिसने टेलीविजन पर अलग-अलग आयु वर्ग के परिवारों और दर्शकों का मनोरंजन करके अपनी छाप छोड़ी है। तेनाली एक महान ऐतिहासिक शख्सियत रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम उनकी बुद्धिमत्ता और हास्य को समकालीन परिस्थितियों में प्रासंगिक सीखों के साथ प्रदर्शित करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि तेनाली की कहानियाँ सभी पीढ़ियों के दर्शकों को प्रेरित करती रहेंगी और उनसे जुड़ती रहेंगी।तेनाली रामा के निर्माता,अभिमन्यु सिंह ने कहा,तेनाली रामा जुझारूपन, बुद्धि और सहानुभूति का प्रतीक है। एक सच्चे जन नायक के रूप में उनके पास विभिन्न सामाजिक स्तरों के लोगों से जुड़ने की एक अनोखी क्षमता थी। उनकी सहानुभूति, विनम्रता और न्याय की भावना ने उन्हें अक्सर वंचितों का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। इस बार तेनाली रामा के साथ हमारा लक्ष्य एक आकर्षक कथा के माध्यम से दर्शकों को तेनाली रामा के इन गुणों के करीब लाना है।तेनाली राम की भूमिका निभा रहे कृष्ण भारद्वाज ने कहा,तेनाली राम का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य और जिम्मेदारी है, जिसे मैं दिल से संजोकर रखता हूँ। तेनाली की बुद्धि और करुणा आज भी हमें बहुत कुछ सिखा सकती है। एक अभिनेता के तौर पर उनके किरदार में ढलने से मुझे एक ऐसे किरदार की बारीकियों को समझने का मौका मिलता है, जो एक तरफ तो बहुत बड़ा है, वहीं दूसरी तरफ बहुत मानवीय भी है। शानदार वापसी के साथ तेनाली को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और मैं दर्शकों को यह देखने के लिए उत्साहित हूँ कि कैसे उनकी कालातीत बुद्धिमता 16वीं सदी और आधुनिक युग के बीच की खाई को पाटती है। यह हास्य, दिल और अमूल्य जीवन के सबक से भरी एक यात्रा है।” तेनाली रामा ,16 दिसंबर से सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^