प्रिया मोहन ने दुती चंद को 200 मीटर में पछाड़ा
02-May-2022 10:12 PM 2322
बेंगलुरु. 02 मई (AGENCY) खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2021 के अंतिम दिन से पहले वाले दिन का का समापन ट्रेक एंड फील्ड, निशानेबाजी , कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस खेलों के साथ हो गया, जबकि पुरुष और महिला कबड्डी तथा पुरुष फुटबॉल का फाइनल मैच मंगलवार को होगा। आज प्रिया मोहन ने दुती चंद को 200 मीटर में पछाड़कर तहलका मचा दिया। दिन का अधिकांश एक्शन एथलेटिक्स स्थल पर ही हुआ, जिसमें कई स्पर्धाओं के आयोजन किये गए। दिन की शुरुआत सबसे पहले महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के साथ हुई । इस स्पर्धा के दावेदारों में प्रिया मोहन भी शामिल थीं और वह जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। उन्होंने 400 मीटर दौड़ में असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि जीत के बाद भी वह अपनी प्रदर्शन से खुश नहीं थी। उन्होंने कहा, “ मैं बहुत मेहनत के साथ इसकी तैयारी की थी और मैं शीर्ष फर्म में थी, लेकिन मौसम ने सब खराब कर दिया। मैं आशा कर रही थी कि 51 सेकंड में चार सौ मीटर पूरा कर लूंगी । यह बेहतर ट्रैक होने के साथ-साथ मेरा होम ट्रैक भी है। मैंने इसके लिए अपने सभी दोस्तों को बताया , लेकिन ठीक है हमेशा चीजें आपके हिसाब से नहीं रहती है।' इस रेस में रिकॉर्ड नहीं तोड़ने पर निराशा को दरकिनार करते हुए 19 वर्षीय खिलाड़ी ने सुबह वहीँ से शुरुआत की जहाँ उन्होंने 200 मीटर में सुबह छोड़ा था। इस रेस में प्रिया मोहन का सामना 100 मीटर की विजेता दुती चंद से था। इससे पहले प्रिया मोहन ने इस साल ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम में स्वर्ण पदक जीता था। उल्लेखनीय है कि दुती चंद पहले सौ मीटर में लीड कर रही थी, जिसके तुरंत बाद प्रिया मोहन ने अपने दूरी को कम करने के लिए एक शानदार मजबूत रेस दौड़ी । हालांकि प्रिया मोहन दुती चंद को हराकर भी खुश नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। उन्होंने कहा, “ सीनियर वर्ल्ड में क्वालीफाई करने के प्रयास के लिए मैं यूरोप की यात्रा करुंगी और दौड़ में मैं अपने समय को और बेहतर करुंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^