पुलिस महानिदेशक ने की अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा
07-Jun-2022 10:19 PM 5362
श्रीनगर, 07 जून (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को अमरनाथ गुफा के रास्ते दो आधार शिविरों बालटाल और डोमेल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 30 जून से होगी, जो 11 अगस्त तक चलेगी। डीजीपी ने बालटाल और डोमेल में आधार शिविरों का दौरा किया और साथ ही उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जो अमरनाथ जी की यात्रा के रास्ते में पड़ते हैं। इसी के साथ उन्होंने बालटाल में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों से बातचीत की। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन, एसएसपी गंदेरबल निखिल बोरकर, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह और ओम हरि, एसडीपीओ कंगन और अन्य क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित थे। डीजीपी ने बालटाल, डोमेल और रास्ते में पड़ने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुरक्षा और रसद व्यवस्था की समीक्षा की और यात्री वाहनों के लिए पार्किंग सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने, यातायात के बेहतर प्रबंधन करने और सुरक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो इसे देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर जमीन समतल कर पार्किंग के लिए जगह बढ़ाने के भी निर्देश दिए। डीजीपी ने बालटाल में पुलिस की तैनाती, जेपीसीआर और पुलिस चौकी का निरीक्षण किया और संयुक्त नियंत्रण कक्षों के चौबीसों घंटे कामकाज करने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं की निगरानी किए जाने की बात पर जोर दिया। डीजीपी ने बालटाल में अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए अमरनाथ यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर जोर दिया और कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किए जाने भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^