पुंछ में एलओसी पर भारत-पाक के ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक का अब्दुल्ला ने किया स्वागत
12-Apr-2025 12:01 AM 6594
श्रीनगर, 11 अप्रैल (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के ब्रिगेड कमांडर स्तर की हाल की फ्लैग मीटिंग का स्वागत किया। गौरतलब है कि यह बैठक सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चाकन-दा-बाग क्रॉस-पॉइंट पर दोनों पक्षों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में हुई बैठक की श्री अब्दुल्ला ने प्रशंसा की है। उन्होंने दो परमाणु-सशस्त्र से सम्पन्न राष्ट्रों के बीच खुले संचार और बातचीत के चैनल बनाए रखने के लिए ऐसी वार्ता जारी रखने के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति और सहयोग की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, क्योंकि दोनों देशों के बीच अविश्वास और कलह का माहौल पूरे क्षेत्र में विकासात्मक लक्ष्यों की दिशा में बाधा डालता है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच आगे के सहयोग के लिए अधिक उपयुक्त माहौल बनाने के वास्ते शांति की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया है। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विपक्ष के नेता सुनील शर्मा की जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियां सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों के विपरीत हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि विपक्ष के नेता की टिप्पणियां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों से किये गये बादों से प्रतिकूल है। उन्होंने श्री शाह द्वारा किए गए वादों का भी जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किए गए वादे के अनुसार राज्य का दर्जा बहाल करने की दिशा में तेजी से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी विशिष्ट समयसीमा के राज्य का दर्जा बहाल करने के लगातार अस्पष्ट आश्वासन पुराने हो रहे हैं और अब कार्रवाई का समय आ गया है। श्री इमरान ने उम्मीद जताई कि श्री मोदी अपने वादों को पूरा करेंगे और जम्मू-कश्मीर को बहुप्रतीक्षित राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^