पुंछ मुठभेड़: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर
14-Dec-2021 11:01 PM 6564
जम्मू 14 दिसंबर (AGENCY) जम्मू- कश्मीर में पुंंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि स्थानीय लोगों के समर्थन के कारण राजौरी-पुंछ क्षेत्र में भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। सूत्रों ने कहा, “ विशेष रूप से राजौरी-पुंछ क्षेत्र में बड़े हमले को अंजाम देने के उद्देश्य से प्रशिक्षित और ब्रेनवॉश किया गया एक विदेशी आतंकवादी आज सुबह मारा गया। यह आतंकवाद-रोधी अभियान के लिए एक बड़ी सफलता है।” मारे गये आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अबू जरारा के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि यह इस क्षेत्र में इस साल मारा जाने वाला आठवां आतंकवादी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^