रियासी के कटरा में तीन दुकानों में लगी आग
14-Dec-2021 11:03 PM 5773
जम्मू, 14 दिसंबर(AGENCY) जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा कस्बे में आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कटरा में आज तड़के तीन दुकानों में आग लग गयी। उन्होंने कहा,“आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है हालांकि जांच चल रही है।” कटरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित भसिन ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत हरकत में आयी और घटनास्थल पर दमकल के तीन गाड़ियों को भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया और आसपास के अन्य दुकानों में आग फैलने से रोका गया। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में दो रेडीमेड कपड़ें की दुकाने और एक फल की दुकान जल गयी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने मामले को संज्ञान में लिया है और इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^