राहुल बाबा और ममता दीदी जल्द ही शीतनिद्रा में चली जाएंगी: शाह
22-May-2024 09:23 PM 6303
पुरुलिया/कांथी (बंगाल), 22 मई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छठे और अंतिम सातवें चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (राहुल बाबा) और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (ममता दीदी) शीतनिद्रा में चली जाएंगीं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद 310 लोकसभा सीटें हासिल कर ली हैं। श्री शाह ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार बंगाल में 30 सीटें हासिल करने की ओर बढ़ रही है और राज्य के मतदाताओं को आश्वासन दिया कि एक बार ऐसा होने पर, भाजपा का काम सभी भ्रष्ट मंत्रियों और उनके गुंडों का पता लगाना और चार जून के बाद उन्हें सलाखों के पीछे डालना होगा। उन्होंने कहा, “एक बार जब आप सातवें चरण के मतदान के अंत में भाजपा को 30 सीटें दे देंगे, तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस टुकड़ों में बंट जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार अपने वोट बैंक बंगलादेश और रोहिंग्या घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनाकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि घुसपैठियों ने न केवल बंगाल की जनसांख्यिकी बदल दी बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा, “संदेशखाली की महिलाओं और बहनों का क्या हुआ, जिन्हें शाहजहां शेख के नेतृत्व वाले गुंडों द्वारा धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा था और ममता बनर्जी ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।” श्री शाह ने कहा, “एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते ममता दीदी को अदालत के आदेश के बाद भाजपा के हस्तक्षेप से पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी।” केंद्रीय गृह मंत्री ने चिटफंड से लेकर शिक्षक घोटाले, राशन घोटाले, कोयला और पशु तस्करी तथा नागरिक निकायों के कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे घोटालों की श्रृंखला को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि बंगाल में अदालत के आदेश से कथित भ्रष्टाचार के लिए मंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है, जिनमें पार्थ चटर्जी, ज्योति प्रिया मल्लिक, शिक्षा विभाग के कई शीर्ष अधिकारी तथा और बीरभूम के ताकतवर नेता अनुब्रत मंडल शामिल हैं। श्री शाह ने कहा, “किसने जीवन में 51 करोड़ रुपये नकद देखे हैं, लेकिन यह बंगाल के मंत्री के घर में पाया जा सकता है।” उन्होंने चेतावनी दी कि इस अपराध के लिए सभी लुटेरों को उल्टा लटका दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को विकास के लिए 9,25,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, लेकिन सरकारी समर्थन से सिंडिकेटेड गुंडों ने यह पैसा हड़प लिया। वह 25 मई को होने वाले मतदान के लिए पुरुलिया से चुनाव लड़ रहे भाजपा के मौजूदा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और कांथी से सौमेंदु अधिकारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^