12-Jun-2024 09:36 PM
6438
मल्लापुरम (केरल),12 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड संसदीय सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड का दौरा किया और अपने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री गांधी की जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। इस बात को लेकर वह असमंजस में हैं कि उन्हें कौन-सी सीट छोड़नी चाहिए। नियम के अनुसार वह एक ही संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
श्री गांधी ने वायनाड की जनता के समक्ष स्वीकार किया कि उनके सामने वायनाड या रायबरेली दोनों में से किसी एक के चयन को लेकर बड़ी दुविधा है और संभव है कि यह असमंजस 17 जून तक बना रहे।
वायनाड लोकसभा क्षेत्र के मलप्पुरम जिले के एडवन्ना में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा और उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि वह परमात्मा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं, हालांकि, उन्होंने केवल अडानी या अंबानी के पक्ष में निर्णय लेने के लिए परमात्मा के निर्देशों का पालन किया।”
श्री गांधी ने कहा,“ मैं एक सामान्य इंसान हूं, मेरा भगवान भारत के गरीब लोगों के बीच रहता है ,और इसलिए मेरे लिए वायनाड के लोगों से बात करना आसान है और वे मुझे बताएंगे कि मुझे क्या करना है।” उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा,“ मैं आपसे वादा करता हूं कि वायनाड और रायबरेली दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लोग इस संबंध में मेरे निर्णय से खुश होंगे।”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाये रखने के लिए लड़ा गया और लोगों ने भाजपा को खूब सबक सिखाया। श्री गांधी ने कहा, “संविधान को हाथ नहीं लगाना। यह हमारा सम्मान, आवाज और परंपरा है। इसे नहीं छूना।”
उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति को मोहब्बत ने हराया और अहंकार को विनम्रता ने परास्त कर दिया।
एडवन्ना रोड शो के दौरान खुली जीप में बैठे श्री गांधी की एक झलक पाने के लिए महिलाओं और बच्चों सहित हजारों यूडीएफ कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर उमड़ पड़े। बाद में कलपेट्टा बस स्टैंड पर आयोजित दूसरे स्वागत समारोह में श्री गांधी ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। कांग्रेस नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से 3.6 लाख वोटों के अंतर से सफलता हासिल की है।...////...