21-Feb-2022 08:07 PM
5749
इम्फाल, 21 फरवरी (AGENCY) कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि लोगों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर गुस्सा है और उनकी पार्टी (कांग्रेस) ही मणिपुर में अगली सरकार बनायेगी।
श्री गांधी ने यहां पार्टी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हम मणिपुर में अगली सरकार बनायेंगे। राज्य में भाजपा के खिलाफ गुस्सा है।”
उन्होंने भाजपा पर ‘विभाजन’ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा नफरत और क्रोध का माहौल बनाकर लोगों को बांट रही है। हम मणिपुर में यह करने की अनुमति नहीं देंगे। हम मणिपुर के सभी लोगों की परंपरा, भाषा और संस्कृति की रक्षा करेंगे।”
उन्होंने कहा, “भाजपा न केवल लोकतांत्रिक प्रणाली बल्कि इसका समर्थन करने वाले संस्थागत ढांचे पर भी हमला करती है। इसकी रक्षा करने के लिए हम भाजपा से लड़ रहे है।”
उन्होंने कहा, “अपनी संस्थागत संरचना की निष्पक्षता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं। न्यायपालिका, चुनाव आयोग, प्रेस की आजादी और नौकरशाही, हम इसे भारत के लोगों के सामूहिक उपकरण के रूप में देखते हैं, न कि भाजपा और आरएसएस की तरह अपने निजी संस्थान के रूप में।”
यह पूछे जाने पर कि पार्टी सत्ता में आने पर ‘विद्रोह’ के मुद्दे के समाधान के लिए क्या कदम उठाएगी, उन्होंने कहा, “हम इस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए ‘संवाद’ के पक्षधर हैं।”
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में 28 फरवरी और पांच मार्च को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है।...////...