उत्तराखंड में तीन सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत ओर छह घायल
22-Feb-2022 09:10 PM 8362
नैनीताल/देहरादून 22 फरवरी (AGENCY) उत्तराखंड में पिछले दस घंटों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 19 लोगाें की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। राज्य में सबसे पहली दुर्घटना चंपावत जिले में हुई जहां पूर्णागिरी (टनकपुर) में सोमवार रात को बारातियों को ला रहा वाहन गहरी खाई में गिरने से 14 बारातियों की मौत हो गयी जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वालों में छह एक ही गांव के शामिल हैं। जिला अधिकारी (डीएम) विनीत तोमर ने यूनीवार्ता को बताया कि वाहन टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से ककनई गांव लौट रही बारात की थी। जो सुखीधांग - डाडामीनार रोड पर ढेकाढूंगा के समीप अनियंत्रित होकर गिरी। उन्होंने बताया कि वाहन में चालक समेत 16 लोग सवार थे। जिसमे से 14 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। इनमे से दो लोग घायल हुए हैं, जिनको टनकपुर हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया हैं। जिसमें से 14 बारातियों की मौत हो गयी जबकि चालक समेत दो घायल हो गये। मृतकों में लक्ष्मण सिंह (61), निवासी ककनई, केदार सिंह (62) निवासी ककनई, ईश्वर सिंह (40) निवासी ककनई, उम्मेद सिंह (48) निवासी ककनई, हयात सिंह (37) निवासी ककनई, पुनी देवी (55) निवासी हल्द्वानी, भगवती देवी (45) निवासी हल्द्वानी, पुष्पा देवी (45) निवासी ककनई, बसंती देवी (35) निवासी चंपावत, श्याम लाल (50), निवासी डाडा, विजल लाल (48) निवासी डाडा, हीरा सिंह (15), दिवांशी (05) निवासी डाडा ओर नीलावती (58) चोर गलिया नैनीताल निवासी शामिल हैं जबकि प्रकाश राम निवासी साल और त्रिलोक राम निवासी ककनई घायल हैं। उनका उपचार लोहाघाट अस्पताल चल रहा है। मृतकों में चार महिलाओं के साथ ही एक मां बेटी भी शामिल हैं। रात का वक्त होने के चलते दुर्घटना की सूचना नहीं मिल पायी। चंपावत के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सुबह 3.20 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम से दुर्घटना की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर तुरंत आपातकालीन सेवा 108 को रवाना किया गया। साथ ही टनकपुर के उपजिलाधिकारी को दुर्घटना की सूचना के देने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को दुर्घटनास्थल के लिये रवाना किया गया। चल्थी पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची। दूसरी दुर्घटना पौड़ी जनपद में स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार खाई में गिर गई। जिससे दो महिला शिक्षकों सहित तीन शिक्षकों की मौत हो गई है अन्य दो घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि पूनम रावत पत्नी प्रद्युम्न (45) निवासी मानपुर (कोटद्वार) इसी गांव की रहने वाली बंदना भंडारी (42) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी और दीपक शाह (38) पुत्र उत्तम सिंह, शिवपुर की मौत हो गई। जबकि कार स्वामी जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (58) निवासी ग्राम रतनपुर सुखरो और चालक अरुण कुमार (30) पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर, कोटद्वार को घायल अवस्था में कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल भेजा गया है। तीसरी मार्ग दुर्घटना टिहरी जनपद के थाना मुनि की रेती अंतर्गत हुई। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को एक कार के ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ ने पहुंच, खाई में उतरकर, मृतकों को और घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दौरान कार सवार रामदयाल (56) पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमेली, पट्टी दोगी, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल और संजय सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी चंबा, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास भट्ट (30) निवासी पावकी देवी, पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22) निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर घायल हो गए। घायलों को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विभिन्न राष्ट्रीय और प्रादेशिक राजनेताओं ने इन दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री की ओर से इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये बतौर सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^