07-Jun-2023 11:19 PM
4371
पटना 07 जून (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सहमति मिलने के बाद विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक 23 जून को पटना में आयोजित करने का ऐलान आज कर दिया गया ।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने के उद्देश्य से 12 जून को पटना की प्रस्तावित बैठक, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था,अब 23 जून को पटना में ही होगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुनर्निर्धारित बैठक में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और 2024 के लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक पार्टी को हराने के लिए विपक्ष की लड़ाई भाजपा से है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने का गंभीर प्रयास शुरू किया है ।
उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने लोकतंत्र और सभी संवैधानिक संस्थाओं को रौंद दिया है । देश तानाशाही की ओर जा रहा है । आज मुद्दे की कोई बात नहीं हो रही है । देश में एक तरह से अघोषित आपातकाल है । ऐसी स्थिति में सभी विपक्षी दलों का भाजपा के खिलाफ एकजुट होना समय की मांग है।
विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने की जिन नेताओं ने पुष्टि कर दी है उनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हैं ।...////...