राजद सदस्यों के शोरगुल से विधान परिषद की कार्यवाही बाधित
27-Jun-2022 10:45 PM 1477
पटना 27 जून (AGENCY) बिहार विधान परिषद में आज मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सदस्यों के केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए भारी शोरगुल के कारण प्रश्नोत्तर काल लगभग आठ मिनट तक बाधित रहा। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के सोमवार को आसन ग्रहण करते ही राजद के प्रोफेसर रामबली सिंह ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए अग्निपथ योजना का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण देश के नौजवान नौकरी मिलने के चार साल के बाद ही फिर से बेरोजगार हो जाएंगे। युवाओं के भविष्य के साथ यह एक भद्दा मजाक है। श्री सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटे (जदयू) ने भी अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की है। ऐसी योजना पर सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल इसे वापस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संवादहीनता के कारण ही लंबे समय तक चले किसान आंदोलन के साथ भी ऐसा ही हुआ था, जिसमें 800 किसानों की जाने चली गई थी। राजद के ही रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि अग्निपथ योजना में संविदा के आधार पर चार वर्ष के लिए नौकरी दी जाएगी। देश के युवा इसके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नौकरी में स्थायीत्व चाहता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^