26-Jun-2022 11:28 PM
8831
पटना 26 जून (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी स्मैक, हेरोइन जैसे अन्य नशे के शिकार हो रहे हैं, इसलिए सरकार को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है ।
मादक द्रव्यों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यपार के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर रविवार को यहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल श्री यादव ने बिहार में शराबबंदी कानून बनाने के लिए राज्य सरकार को बधाई दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ कानून बनाना ही काफी नहीं है, इसके खिलाफ माहौल बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के साइड इफ़ेक्ट को कैसे रोका जाय, इस पर भी विचार करने की जरूरत है। शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी स्मैक हेरोइन जैसे अन्य नशे के शिकार हो रहे है।
श्री यादव ने नशे के आदि लोगो को इसकी लत छुड़ाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अनिकेत सेवा की ओर से संचालित 'सवेरा ' समेकित नशाग्रस्त पुनर्वास केंद्र के प्रयासों की सहराना की । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी ऐसी संस्था को मदद करनी चाहिए।
इस मौके पर पटना की पूर्व महापौर सीता साहू ने कहा कि आज के दिन हमें नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने भींसंस्था द्वारा नशामुक्ति की दिशा में किये जा रहे कार्यो की सहराना की।
अनिकेत सेवा के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों और उसकी उपलब्धियो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां नशे के आदि लोगो का मुफ्त इलाज होता है।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार सिन्हा , प्रसून सिन्हा , सरदार शेर सिंह और शशिकांत मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।...////...