राजस्थान एक कान्फ्रेंस डेस्टिनेशन के रुप में हो रहा है खड़ा: दियाकुमारी
04-May-2025 11:42 PM 3589
जयपुर, 04 मई (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम है कि पहले मेड इन इंडिया हुआ, अब मीट इन इंडिया हो रहा है और राजस्थान एक कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में खड़ा हो रहा है तथा अब यह राज्य केवल घूमने-फिरने की जगह नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, बिजनेस मीटिंग्स, सांस्कृतिक मेलों और वैश्विक आयोजनों के लिए भी एक आदर्श गंतव्य बनता जा रहा है। सुश्री दिया कुमारी रविवार को यहां केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान पर्यटन विभाग एवं फिक्की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘दी ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार’ के 14वें संस्करण के तहत ‘मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव’ के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी। उन्होंने राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावनाओं एवं इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए कहा कि आज राजस्थान केवल अपने भव्य किलों और महलों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सदियों पुरानी शिल्पकला, भावपूर्ण लोकसंगीत, कालातीत वास्तुकला और जीवंत सांस्कृतिक परंपराओं के साथ ग्रामीण पर्यटन और यहां की हॉस्पिटैलिटी के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कॉन्फ्रेंस और इवेंट्स के लिए भी नंबर वन होने वाला है। उन्होंने श्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह उनकी दूर दृष्टि का परिणाम है कि पहले मेड इन इंडिया हुआ, अब मीट इन इंडिया हो रहा है। राजस्थान एक कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में खड़ा हो रहा है। बहुत जल्द राजस्थान मंडपम शुरू होने जा रहा है। कॉन्सर्ट टूरिज्म फैसेलिटीज भी राजस्थान में ज्यादा जगह क्रिएट करेंगे, इसके लिए और अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्थान में बनने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वैश्विक मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान रखता है। यह प्रदेश अब कॉन्सर्ट पर्यटन के क्षेत्र में भी तेज़ी से उभर रहा है जो निवेश एवं साझेदारियों के नए द्वार खोल रहा है। उन्होंने कहा कि आज का राजस्थान एक ओर जहां अपनी परंपराओं को सहेजे हुए है वहीं आधुनिक बुनियादी ढांचे और पर्यटन-अनुकूल नीतियों के माध्यम से ग्लोबल टूरिज़्म हब बनने की ओर अग्रसर है। यह राज्य अब केवल घूमने-फिरने की जगह नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, बिजनेस मीटिंग्स, सांस्कृतिक मेलों और वैश्विक आयोजनों के लिए भी एक आदर्श गंतव्य बनता जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मिल रहे फंड के लिए उसका आभार जताया और कहा कि इसी को डबल इंजन की सरकार कहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^