राजस्थान के आठ जिलों में तय लक्ष्य का सौ प्रतिशत हुआ कोरोना टीकाकरण-मीणा
19-Jan-2022 09:57 PM 2925
जयपुर, 19 जनवरी (AGENCY) राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल ने आज कहा कि राजस्थान कोरोना टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर है और जल्द ही प्रदेश शत प्रतिशत टीकाकरण के जादुई आंकड़े को छू लेगा। श्री मीणा ने बताया कि प्रदेश के जयपुर प्रथम व द्वितीय, हनुमानगढ़ चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है तथा दो जिलों में 80 से 90 टीकाकरण किया जा चुका जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को सुरक्षा कवच लगाया जा चुका है। जल्द ही प्रदेश शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के जादुई आंकड़े को छू लेगा। श्री मीणा ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मी कड़ी मेहनत कर आमजन को कोरोना से बचाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन की दूसरी डोज से वंचित हैं, वे बिना देरी किए स्वयं का टीकाकरण करवा लें। उन्होंने कहा कि दोनों डोज लगवाने के बाद ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है। उन्होंने इन जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाकर जल्द से जल्द शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही प्रदेश भर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सकेगा। श्री मीणा ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं ने वैक्सीनेशन के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया। गत तीन जनवरी से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन में महज 17 दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। गौरतलब है कि 19 जनवरी तक प्रदेश में पांच करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लक्षित जनसंख्या के मुकाबले 4 करोड़ 86 लाख 92 हजार 936 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज व 3 करोड़ 81 लाख 4 हजार 336 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इस तरह कुल 94.6 प्रतिशत को पहली व 78 फीसद को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। प्रिकॉशन डोज के लाभार्थियों की संख्या भी 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^