25-Feb-2024 07:36 PM
2442
जयपुर, 25 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार को प्रदेश की ऐतिहासिक विरासतों का संरक्षण करने और उन्हें सहेजने एवं संवारने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि सुन्दर विंटेज कार महत्वपूर्ण, विरासत एवं धरोहर है जिसका संरक्षण करना सब की जिम्मेदारी है।
श्रीमती दिया कुमारी रविवार को जयपुर के जय महल पैलेस होटल में राजपूताना आटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से चल रही 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा “यह अच्छी बात है कि हम सभी इस विरासत को सहेजने में अपना योगदान दे रहें हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जयपुर में एक विंटेज कार हेरिटेज को बचाने के लिए एक विंटेज कार गैलरी अथवा म्यूजियम का विकास करें। जिसमें साल भर कुछ न कुछ इस शानदार विरासत को बचाने की गतिविधियां संचालित होती रहे।”
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और वड़ोदरा जैसे शहरों सहित देशभर से विटेंज कार लवर्स आए हैं। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अभिनव प्रयास है जो विरासत को संरक्षित करने के आपके समर्पित भाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह इससे पहले भी हर बार इस इवेंट में सहभागिता करती रही है।
इस विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव में एग्जिबीशन में विंटेज कार्स को देखने की होड़ सी रही। बड़ी संख्या में हर उम्र के कार लवर्स युवा, युवती बच्चें और बुजुर्ग भी विन्टेज कार के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे।विंटेज कार ड्राइव में बड़ी संख्या में महिलाओ ने सहभगिता की जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया। विंटेज कार चलाने वाले महिला क्रू को विमन पॉवर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।...////...