31-Mar-2022 10:12 PM
7054
जयपुर, 31 मार्च (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2023 में राज्य में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार आयेगी और हम लोग एक अच्छे विजन के साथ राजस्थान के प्रवासियों को आमंत्रित करेंगे।
डॉ. पूनियां ने आज गुजरात के अहमदाबाद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भाई-बहनों से निरन्तर संवाद बना रहे और उस संवाद के जरिए हम लोग उनके सुख-दुख के भागीदार बनें, साथ ही जैसी व्यापार की संभावना गुजरात में है, उस तरीके की संभावना राजस्थान में बनी रहे, वो यहां भी काम करें, लेकिन अपने परिवार के लिए बच्चों के लिए आगे पीढ़ी के लिए प्रदेश में भी निवेश करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों से संवाद के दौरान इस बारे में भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि हमारा मिशन वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 हैं, इन तीन वर्षो में तीन बड़े मिशन हैं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2022 में गुजरात, राजस्थान 2023, 2024 में केन्द्र में फिर से प्रचण्ड बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग गुजरात आते हैं प्रचार के लिए, पड़ोसी, विधानसभाओं में जिलों में, और हमें वहां बराबर सहयोग करते हैं, इसी तरीके से गुजरात के लोग राजस्थान में आते हैं, हमें वहां पर चुनाव के प्रबंधन के जरिए मदद करते हैं तो राजस्थान और गुजरात में बहुत साम्यता है, एक दूसरे को कहें तो भाई जैसे हैं।
डॉ. पूनियां ने कहा कि संगठनात्मक रूप से भी हम गुजरात से बहुत कुछ सीखते हैं, गुजरात के नेताओं से सीखते हैं और इस दौर में तो खासतौर पर दो यशस्वी नेताओं ने भारत का जो मान बढ़ाया है महात्मा गांधी के सत्याग्रह की धरती से, सरदार पटेल की एकीकरण की धरती से आज नरेन्द्र मोदी जैसे स्वाभिमानी नेता और अमित शाह जैसे दृढता वाले नेता जिन्होंने रामजन्म भूमि से लेकर कश्मीर के अनुच्छेद 370 हटाने का बडा काम किया, जिसका संदेश पूरी दुनिया में है।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत में राजस्थान के प्रवासियों की एक बड़ी संख्या प्रमुख शहरों में रहती है, इसमें मालिक से मैनेजर से लेकर श्रमिक तक इस श्रेणी के सारे ही लोग वहां परिश्रम करते हैं, उन राज्यों में आर्थिक तरक्की में भागीदार बनते हैं, राजस्थानी व्यक्ति परिस्थितियों से लड़कर परिश्रम के जरिए अपनी पहचान बनाते हैं, साथ ही वहां की लोक-संस्कृति में घुलमिल जाते हैं और राजस्थान की पूरी दनिया में साख है, प्रवासी भाई-बहन भाजपा के राजनैतिक विचार से बड़ी संख्या में जुड़े हैं, उनसे लगातार संवाद बना रहे।
इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद के सर्किट हाउस में प्रवासी राजस्थानियों के साथ बैठक कर संवाद किया, आगामी विधानसभा चुनाव, प्रदेश के विकास, पार्टी के आजीवन समर्पण निधि अभियान आदि पर चर्चा की।...////...