राजस्थान में रविवार को कोरोना के दो हजार से अधिक नये मामलों के साथ सात मरीजों की मौत
13-Feb-2022 09:53 PM 3458
जयपुर 13 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में रविवार को दो हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ सात और मरीजों की मौत गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में दो हजार 177 नये मामले सामने आये। चौबीस घंटों में इनमें 429 की कमी आई। जयपुर जिले में 569 नये मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 115, अलवर में 137 एवं नागौर में 103 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम दो नये मामले जालोर जिले में सामने आये। नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 65 हजार 783 हो गई। प्रदेश में 4510 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 35 हजार 256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 21 हजार 64 पर आ गई। इनमें सर्वाधिक 6065 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 1153 एवं गंगानगर में 1090 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 17 सक्रिय मरीज पाली जिले में हैं। प्रदेश में आज जयपुर एवं अजमेर में दो-दो जबकि बीकानेर, जालोर एवं उदयपुर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9463 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 85 लाख सात हजार 809 नमूने लिए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^