14-Feb-2022 10:59 PM
7728
जयपुर 14 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में सोमवार को कोरोना के एक हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ छह और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 1102 नये मामले सामने आये। चौबीस घंटों में इनमें 1075 की कमी आई। जयपुर जिले में 336 नये मामले सामने आए। इसके अलावा राजसमंद में 106, जोधपुर में 85, बांसवाड़ा में 70 एवं नागौर में 50 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम एक-एक चुरू एवं जालोर जिले में सामने आये।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 66 हजार 885 हो गई। प्रदेश में 3178 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 38 हजार 434 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 18 हजार 982 पर आ गई। इनमें सर्वाधिक 5600 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि जोधपुर में 938, गंगानगर में 910, बांसवाड़ा में 918 एवं अलवर में 829 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 14 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज कोटा में दो जबकि अजमेर, दौसा, झुंझुनूं एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9469 पहुंच गया।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 85 लाख 20 हजार 685 नमूने लिए गए हैं।...////...