शेखावत ने गहलोत सरकार पर रीट मामले में भाजपा की मांग को दबाने का लगाया आरोप
15-Feb-2022 10:53 PM 8000
जयपुर 15 फरवरी (AGENCY) केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग को दबाने का आरोप लगाया है। श्री शेखावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां के नेतृत्व में इस मांग को लेकर जयपुर में विधानसभा घेराव कूच के बाद आज रात सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि ये पानी की तेज घायल करती बौछारें गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं को पीछे धकलने के लिए चलवाई हैं। उन्होंने कहा कि डा पूनियां को पुलिस प्रशासन ने धक्का देकर घायल किया ताकि रीट मामले की सीबीआई जांच की मांग दब जाए। उन्होंने कहा " ये दबाने और डराने का खेल हमने बहुत देखा है गहलोतजी। आपने अपनी नीयत दिखा दी अब भाजपा आपको युवाओं की ताकत दिखाएगी। हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते, हम अहिंसा से न्याय का अधिकार चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि युवाओं संग भाजपा का काफिला नहीं रुकेगा न्याय मिलते तक, तो इंदिरा गांधी की तरह इमरजेंसी लगवा दोगे क्या। उल्लेखनीय है कि घेराव कूच के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के दो अवरोधक पार करके तीसरे को भी पार करने की कोशिश करने पर पुलिस ने पानी की बौछार की। इस दौरान डा पूनियां के गिर जाने से पैर में चोट भी आई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^