राजस्थान विधानसभा में रीट मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा आज भी रहा जारी
15-Feb-2022 11:12 PM 7699
जयपुर 15 फरवरी (AGENCY) राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के सप्तम एवं बजट सत्र के आज पांचवें दिन भी अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मांग को लेकर विपक्ष का सदन में हंगामा जारी रहा। पूर्वाह्न ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही शुरु होते ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने रीट मामले की सीबीआई जांच की मांग का मुद्दा उठाने लगे। इस पर अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने अनुमति नहीं दी और कहा कि अंकित नहीं होगा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सदस्य इस मांग को लेकर सदन के वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे। इस पर डा जोशी ने कहा कि रीट मामले पर कल ही चर्चा हुई और अब आप संसदीय परम्पराओं को तोड़ने का रिकॉर्ड बना रहे हो। उन्होंने कहा कि जो परंपरा डाल रहे हो वह काले इतिहास में लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करेंगे तो मुझे कठोर निर्णय लेना पड़ेगा। इसके बाद भी विपक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी रहा और पूरा प्रश्नकाल हंगामें के बीच बीता। हंगामें के दौरान हीं विधायकों के प्रश्नों का मंत्रियों ने जवाब दिया। इसके बाद शून्यकाल शुरु होते ही डा जोशी ने शोकाभिव्यक्ति के लिए पुकारने पर विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर चले गये और सदन में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधानसभा सदस्य भगराज चौधरी के निधन पर शोकाभिव्यक्ति की गई। इसके बाद श्री राठौड़ फिर खड़े होकर रीट मामले में सीबीआई जांच की मांग करने लगे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया खड़े होकर बोलने लगे और आग्रह किया कि रीट परीक्षा के दौरान बोर्ड सचिव के आदेश की पालना 32 जिलों में तो की गई जबकि केवल जयपुर जिले में अलग व्यवस्था पर सरकार मौन हैं। इस पर डा जोशी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री का जवाब हैं और आशा करे कि इस मामले में भी कुछ कहा जायेगा। इस पर श्री कटारिया ने कहा कि जांच का अंत होना चाहिए। गैंग को तोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले बच्चों का दर्द हम जनप्रतिनिधि होने के नाते निवेदन हैं कि चोरों के गिरोह का सरताज पकड़ने में आना चाहिए। सरगना क्यों नहीं पकड़ में आया। इसके बाद विपक्ष के सदस्य 12 बजकर दस मिनट पर सदन से बहिर्गमन कर गए। जब विपक्ष बहिर्गमन कर रहे थे उस समय संससदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पहले जवाब तो सुनते जाओ, भागो मत।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^