23-Nov-2022 08:14 PM
3590
पीलीभीत 23 नवम्बर (संवाददाता) किसानो से रासायनिक खाद के इस्तेमाल से परहेज करने की सलाह देते हुये उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सब्जियों के उत्पादन में कम्पोस्ट व गोबर की खाद का प्रयोग करें, जिससे की सभी को शुद्व सब्जियॉ प्राप्त हो सके।
पीलीभीत भ्रमण के तीसरे दिन बुधवार को श्रीमती पटेल ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित ग्राम मटैया लालपुर में किसानो से मुलाकात की। उन्होने मटैया लालपुर प्राथमिक विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ,क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, महिला अध्यक्षों, संत विनोबा सेवा आश्रम के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा महिला समूहों के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिलाएं जब किसी काम को सामूहिक रूप से प्रारम्भ करती हैं तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने महिलाओं के कृषि तथा अन्य उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि इन उत्पादों को सुव्यवस्थित विपणन प्राप्त हो जाने से एक सुरुचिपूर्ण विकास देखने को मिलेगा।...////...