29-Jul-2022 09:23 PM
5769
बर्मिंघम, 29 जुलाई (AGENCY) भारत की युवा स्क्वाश सनसनी अनहत सिंह 50 से ज्यादा खिताब जीत चुकी हैं, और अब वह स्क्वाश के सबसे बड़े मंच राष्ट्रमंडल खेल में अपना हुनर आज़माने को तैयार हैं।
14 वर्षीय अनहत यूएस जूनियर ओपन, ब्रिटश, जर्मन और डच जूनियर ओपन के साथ-साथ एशियाई चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुकी हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार रैकेट स्क्वाश खेलने के लिये नहीं थामा था। अनहत पहले बैडमिंटन खेला करती थीं, लेकिन अपनी बड़ी बहन अमीरा को देखकर उन्होंने भी स्क्वाश खेलना शुरू कर दिया। अब उनका सपना है कि वह राष्ट्रमंडल खेल और विश्व खिताब जीतें।
उन्होंने स्क्वाश के साथ अपने प्रेम के बारे में कहा, "मैंने पहले-पहल स्क्वाश खेलना शुरू किया क्योंकि मुझे दीवार से गेंद के लगने की आवाज़ पसंद थी। मुझे अलग-अलग खेल अनुभव करना पसंद है लेकिन स्क्वाश सबसे ज्यादा पसंद है। मैं कोर्ट में काफी तेजी से खेल सकती हूं और हार नहीं मानती, भले ही मेरा स्कोर पीछे ही क्यों न हो।"
14 वर्षीय अनहत बर्मिंघम 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली और स्क्वाश में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह शुक्रवार को अपने पहले मैच में सेंट विन्सेंट और ग्रेनाडाइन्स की जाडा रॉस का सामना करेंगी।
भारत के राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा का मानना है कि अगले 12 दिनों तक युवा अनहत पर कोई दबाव नहीं होगा। कोच उम्मीद करते हैं कि अनहत अपने अनुभवी साथियों, सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा से कुछ सीख सकेंगी, जो 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में युगल रजत जीते थे।
उन्होंने कहा, "यह खेल अनहत के लिये महत्वपूर्ण होने वाले हैं। उसके पास बहुत प्रतिभा है और साथ काम करना भी आसान है। अनहत की सबसे बड़ी क्षमता उसकी रफ्तार है और वह दूसरे युवा खिलाड़ियों के विपरीत गेंद को सीधा मारती है। यहां बर्मिंघम आना और सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ समय बिताना एक शानदार सीखने का अनुभव होगा।...////...