29-Jul-2022 10:30 PM
7705
टारौबा, 29 जुलाई (AGENCY) कप्तान रोहित शर्मा (64) के शानदार अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की नाबाद 41 रन की तूफानी पारी से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी 20 में शुक्रवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
रोहित ने 44 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। भारतीय पारी को अंतिम ओवरों में गति दी कार्तिक ने जिन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 41 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। ओपनिंग में उतरे सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 24 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 14 और रवींद्र जडेजा ने 13 गेंदों में 16 रन बनाये। रविचंद्रन अश्विन ने 10 गेंदों पर नाबाद 13 रन में एक छक्का लगाया।
उतार चढ़ाव भरी रही है भारतीय टीम की यह पारी। पहले तो सूर्यकुमार को ओपनिंग पर देखकर चौंक गए और उनकी तेज शुरुआत के बावजूद भारत ने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के विकेट जल्दी गंवा दिए, दिक्कत तब और बढ़ गई जब हार्दिक पांड्या भी सस्ते में आउट हो गए। अब दारोमदार रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा पर था लेकिन रोहित अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे और जडेजा भी जल्द ही। वैसे कार्तिक तो थे ही ना, बस उम्मीद ही यह थी कि कार्तिक कमाल दिखाएंगे और ऐसा हुआ भी, 41 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत ने आखिरी दो ओवरों में 36 रन बटोरे। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में ओबेद मकाय की गेंदों पर छक्का और दो चौके उड़ाया जिससे भारत 190 के मजबूत स्कोर तक पहुंच गया।...////...