रायपुर से चेन्नई उड़ान शुरू
02-Oct-2021 04:34 PM 8331
रायपुर। कोरोना की रफ्तार कम होते ही अब रायपुर से विभिन्न क्षेत्रों के लिए नई-नई उड़ान शुरू होने लगी है। पिछले महीने ही इंदौर, लखनऊ,पूणे के बाद शुक्रवार एक अक्टूबर से रायपुर से चेन्नई फ्लाइट की सौगात मिली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा रायपुर से चेन्नई फ्लाइट शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल से ही यह फ्लाइट बंद हो गई थी और अभी चेन्नई फ्लाइट की मांग लगातार की जा रही थी।विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन रायपुर-चेन्नई फ्लाइट से वहां जाने वाले 94यात्री रहे और चेन्नई से रायपुर 69 यात्री आए। इस प्रकार पहले दिन काफी अच्छा प्रतिसाद मिला। हफ्ते में तीन उड़ेगी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की रायपुर से चेन्नई फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन यानि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी। दोपहर 3.55 बजे चेन्नई से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और 5.50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 6.29 बजे रायपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी।पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में 139 फीसद बढ़े हवाई यात्री साल 2020 में अगस्त माह की तुलना में इस साल अगस्त 2021 में हवाई यात्रियों की संख्या 139 फीसद बढ़ी है। अगस्त में रायपुर विमानतल से कुल 121651 हवाई यात्रियोंकी आवाजाही हुई। पिछले साल अगस्त में कुल 50812 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई थी। air travel..///..raipur-to-chennai-flight-starts-321003
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^