आपरेटर की मौत के बाद हंगामा, पुलिस बल तैनात
02-Oct-2021 04:29 PM 7461
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औधोगिक क्षेत्र उरला स्थित श्री हनुमान लोहा लिमिटेड प्लाट नंबर 251/252 में हादसे में एक हेडरा आपरेटर की मौत के बाद मृतक के स्‍वजनों के समर्थन में छत्तीसगढिया क्रांति सेना भी उतर आइ है। कंपनी के सामने भारी हंगामा चल रहा है, लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई नही पहुंचा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। श्री हनुमान लोहा कंपनी में हेडरा आपरेटर के पद पर कार्यरत पुनीतराम साहू पिता हनुमानप्रसाद साहू उम्र 28 साल नाइट ड्यूटी पर गया था। देर रात तीन बजे पुलिस से उनके पिता हनुमान प्रसाद को सूचना मिली कि कंपनी में हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई है, जबकि कंपनी प्रबंधन द्वारा स्‍वजनों को कोई सूचना नहीं दी गई और मृतक के शव को डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल ले गए।टीआइ उरला भगत बरेठ ने बताया कि घटना बीती रात की है। नाइट ड्यूटी पर काम करने के बाद मृतक पुनीतराम, जहां लोडिंग अनलोडिंग होती है वहां काम खत्म कर आराम कर रहा था तभी एक ट्रक ने रिवर्स लेते हुए उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुआवजा और पेंशन की मांग को लेकर मौके पर की जमकर नारेबाजी सुबह से ही मृतक के पिता हनुमान प्रसाद साहू कंपनी के गेट के सामने बैठे हैं। चर्चा में उन्होंने बताया कि उनका एक नाती है। कमाने वाला चला गया, अब उसके बच्चो का क्या होगा। फैक्ट्री प्रबंधन से उनकी मांग है कि मृतक की पत्नी को पेंशन ओर समुचित मुआवजा दिया जाए। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना समर्थन में मौके पर पहुंचा घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सैंकड़ो कार्यकर्ता मृतक के परिवार जनों के समर्थन में मौके पर पहुंच गए हैं और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर मृतक के परिवार जनों को समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं । operator death..///..uproar-after-operators-death-police-force-deployed-321002
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^