रणजीत रावत ने फैसले पर पुनर्विचार के लिये कांग्रेस आलाकमान को 24 घंटे की मोहलत दी
25-Jan-2022 09:38 PM 2655
नैनीताल, 25 जनवरी (AGENCY) रामनगर विधानसभा से हरीश रावत को कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार घोषित करने के बाद हरीश रावत के धुर विरोधी तथा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पार्टी आलाकमान को अपने निर्णय पर विचार करने के लिये 24 घंटे की मोहलत दी है। हरीश रावत को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद मंगलवार सुबह से रामनगर का माहौल एकदम गर्म हो गया। यहां की ठंडी ताशीर में अचानक गर्माहट आ गयी। रणजीत रावत के समर्थक आज सड़कों पर उतर आये। उनमें भारी नाराजगी देखने को मिली। साथ ही उन्होंने पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध किया। रणजीत रावत के समर्थक सुबह से उनके घर पर जुटने लगे। सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। वे रणजीत रावत से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिये दबाव बनाते रहे। देर शाम तक उनके समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाते रहे। अंत में उन्होंने यूनीवार्ता से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिये बुधवार तक का समय दिया है। इसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे। उल्लेखनी है कि कभी एक-दूसरे के खासमखास रहे हरीश रावत व रणजीत रावत आजकल एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। कांग्रेस आलाकमान ने भी आग में घी डालने का काम कर दोनों के बीच की शत्रुता को बढ़ाने का काम किया है। रामनगर विधानसभा से प्रबल दावेदार रणजीत रावत का टिकट काटकर हरीश रावत का नाम घोषित कर दिया। बताया जाता है कि हरीश रावत के दबाव में यह कदम उठाया गया। इस खबर से रणजीत रावत समर्थकों में नाराजगी है। रणजीत रावत के समर्थकों के अलावा आम लोगों ने भी इसका विरोध किया और कहा कि रणजीत रावत ने पिछले पांच साल जनता के बीच रहकर काफी मेहनत की है। वह हर वक्त जनता के दुख व दर्द में शामिल रहे। अंत में आलाकमान ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का ही टिकट काट दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^