18-Feb-2022 08:49 PM
3667
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (AGENCY) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) 2021-22 में भारत से रत्न और आभूषणों का निर्यात 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40 अरब डालर के लक्ष्य तक पहुंच जाएगा। वह भारत अंतरराष्ट्रीय रत्नाभूषण प्रदर्शनी-सिग्नेचर,2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री गोयल ने कहा कि घरेलू रत्न और आभूषण क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक सशक्त स्तंभ है। कार्यक्रम का आयोजन रत्न-आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने किया था।
वाणिज्य मंत्री ने कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस सुविधा के जरिए संबोधित करते हुए कहा,“ सोने और हीरे का हमारा व्यापार हमारे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब सात प्रतिशत का योगदान करता है। इस क्षेत्र में 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इस वित्त वर्ष में जनवरी,21 तक रत्न और आभूषणों का निर्यात 32 अरब डालर तक पहुंच चुका था। ”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार इस क्षेत्र को आत्म-निर्भर बनाना चाहती है। सरकार ने निर्यात संवर्धन के लिए इस क्षेत्र को ‘फोकस क्षेत्र’(विशेष ध्यान का क्षेत्र) घोषित कर दिया है।
उन्होंने इस उद्योग को विश्व का चैम्पियन बनने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे इस उद्योग को घरेलू उत्पादन से लेकर निर्यात बाजार के लिए बड़े और साहसिक लक्ष्यों के साथ काम करना चाहिए।
उन्होंने संकेत दिया कि भारत-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) से घरेलू रत्न आभूषण क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस समझौते पर नयी दिल्ली में आज शाम हस्ताक्षर होने जा रहे हैं। श्री गोयल ने कहा, “ आज शाम को इस क्षेत्र के लिए उत्सव मनाने का एक और अवसर मिलेगा। यह एक उपहार होगा जो इस क्षेत्र की वृद्धि को तेज करने में सहायक होगा।...////...