रवीन्द्र गोयल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार संभाला
07-Jan-2024 07:36 PM 2832
प्रयागराज,07 जनवरी (संवाददाता) उत्तर मध्य रेलवे के नये महाप्रबंधक रवीन्द्र गोयल ने रविवार को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया और कहा कि परिचालन में संरक्षा तथा यात्रियों सहित सभी हितग्राहियों की सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार उनकी प्राथमिकता होगी। श्री गोयल ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और तीनों मंडलों के डीआरएम समेत शाखा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने कहा, "परिचालन में संरक्षा, यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करना और यात्रा अनुभव में निरंतर सुधार के लिए काम करना तथा कर्मचारियों के कल्याण के साथ हितधारकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।" उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कठिन से कठिन लक्ष्य भी पूरा होता है। पंजाब के फिल्लौर में जन्में श्री गोयल भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1987 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने यूबीएस, चंडीगढ़ से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने चंडीगढ़ से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के विभिन्न स्थानों जैसे लुधियाना, फरीदकोट, जालंधर और चंडीगढ़ आदि में हुई। उन्होंने रेलवे में अपनी सेवा का प्रारंभ मुंबई मंडल, पश्चिम रेलवे में एरिया ऑफिसर, वलसाड के रूप में की। इन्हें भारतीय रेल में विभिन्न स्थानों पर विविध क्षमताओं में 34 वर्षों तक सेवा करने का बहुत व्यापक और समृद्ध अनुभव है। उन्होंने कॉनकॉर में पांच वर्षों तक सफलतापूर्वक काम किया। उन्होंने पूरी तरह से अलग-अलग परिवहन आवश्यकताओं वाले दो डिवीजनों - बिलासपुर एवं मुंबई में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में काम किया। श्री गोयल ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्र के सबसे बड़े क्षेत्र को सेवित करने वाले उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने नीति आयोग में भी काम किया। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पहले, उन्होंने रेलवे बोर्ड में अपर सदस्य/वाणिज्य के रूप में काम किया और भारतीय रेलवे के वाणिज्यिक दायित्वों का निर्वहन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^